Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 07:44
आलोचक भले यह कहें कि विद्या ने डर्टी पिक्चर से बोल्डनेस को बढ़ावा दिया है पर सच तो यह है कि विद्या ने अदा के साथ-साथ कला को भी अपनाया है। अगर यह सच नहीं है तो तमाम बी ग्रेड की फिल्में धमाल मचा रही होती और उन्हें भी राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाता।