Last Updated: Friday, June 8, 2012, 09:14
ताल्लिन के नाटो साइबर रक्षा केंद्र में सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ एन. तैयुग्यु का कहना है कि साइबर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से हो रहे घटनाक्रम की परिणति बौद्धिक साइबर हथियारों के रूप में हो सकती है जिन पर नियंत्रण मुश्किल है।