Last Updated: Friday, June 14, 2013, 18:41
ब्रिटिश राजघराने के राजकुमार विलियम ब्रिटेन के ऐसे पहले राजा होंगे जिनका भारत से संबंध है। डीएनए विश्लेषण में इस बात का खुलासा हुआ है। ब्रिटिश राजकुमार के रिश्तेदारों के लार के नमूनों के डीएनए विश्लेषण में 30 वर्षीय विलियम और उनकी मां राजकुमारी डायना के पुरखों के यहां काम करने वाली एक भारतीय महिला के बीच संबंधों की कड़ी जुड़ती है।