Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 09:37
लोगों से 16 दिसंबर को एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेकर आम तौर पर महिला के साथ हुए अपराध के नजरिए से देखने की सलाह देते हुए भारत के प्रधान न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने सोमवार को कहा कि प्रतिक्रिया `स्वाभाविक` है, लेकिन गुस्सा `सकारात्मक दिशा` में जाना चाहिए।