Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 16:13
नर्सों की तारीफ धरती पर फरिश्ते के रूप में की जाती है, लेकिन भारत में उनकी पेशेवर जिन्दगी अपेक्षाकृत दयनीय है, खासकर निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में। उन्हें कम वेतन मिलता है और खराब स्थिति में काम करना पड़ता है। यह बात नयी दिल्ली में काम कर रही केरल की नर्सों के बारे में कराए गए एक अध्ययन में सामने आई है।