Last Updated: Monday, August 5, 2013, 23:39
ब्रिटेन की वित्तीय सेवा प्रदाता अवीवा पीएलसी भारत में अपने दस साल से भी अधिक पुराने संयुक्त उद्यम से निकलने की योजना बना रही है। रपटों के अनुसार कंपनी डाबर के साथ अपनी साझा जीवन बीमा कंपनी से निकलने की इच्छा रखती है।