Last Updated: Friday, December 7, 2012, 16:38
देश में पिछले कुछ दिनों से भूमिहीन किसान और आदिवासी जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं। हजारों की संख्या में इन्होंने कन्याकुमारी से लेकर आगरा तक जन सत्याग्रह मार्च निकाला। एक साल तक चले इस मार्च में 26 राज्यों के तमाम भूमिहीन लोग जुड़ते चले गए। इन लोगों की मांग थी कि सरकार राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाए।