Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 10:59
सीबीआई ने जगनमोहन रेड्डी से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पोनाला लक्ष्मैया को सात जून को उपस्थित होने के लिए सम्मन जारी किया है। माना जा रहा है कि सीबीआई 2004-2009 के बीच जारी सरकारी आदेशों के संदर्भ में लक्ष्मैया से पूछताछ करेगी। इस अवधि के दौरान वह दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की कैबिनेट में वृहद सिचाईं मंत्री थे।