Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 16:14
सुप्रीम कोर्ट ने दो इटली सरकार की एक याचिका पर केन्द्र और केरल सरकार से जवाब तलब किया है। भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोप में इटली के दो नौसैनिकों पर चल रहे मुकदमे पर रोक के लिए यह याचिका इटली सरकार ने दायर की है।