महंगाई पर बेनी के बयान - Latest News on महंगाई पर बेनी के बयान | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

महंगाई पर बेनी के बयान की सार्थकता

Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 21:03

पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री ने किसानों के हितों के बारे बोला तो बवाल मचने लगा। मीडिया से लेकर राजनीतिक हलकों में बढ़ती महंगाई पर बेनी के बयान की थू-थू हो रही है। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, जदयू समेत सभी विपक्षी पार्टियां बेनी के महंगाई पर दिये गए बयान को जनविरोधी बता रहे हैं। जबकि कांग्रेस के दूसरे नेता चुप्पी साधे हुए हैं। हां, बेनी ने महंगाई पर जो बयान दिया उसमें थोड़ी स्पष्टता की कमी है। उन्होंने कृषि उत्पादों की कीमत बढ़ने को तो सही ठहराया पर उन्होंने यह नहीं कहा कि कीमत कब बढ़नी चाहिए कब नहीं।