Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 14:19
एक भारतीय महिला की लाहौर रेलवे स्टेशन पर गंभीर हृदयघात से मौत हो गयी है। सरला जेवटराम बदलानी के साथ यह घटना तब हुई, जब वह पाकिस्तान के लरकाना में रहने वाले अपने भाई महेश कुमार से 16 साल बाद लाहौर रेलवे स्टेशन पर गले मिलकर भावुक हो गईं।