Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 23:37
बात करेंगे मायानगरी में एक बाप के घिनौने पाप की, लेकिन पहले खबर देश की राजधानी से। जहां एक शख्स ने 8 साल की बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी। जो बेटी कभी मां-बाप की गोद में खेलती थी। अब वो बेजान होकर लाश में तब्दील हो चुकी है।