Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 19:20
दो बच्चों की मां बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को ‘माइटी मॉम’ के खिताब से सम्मानित किया गया है। ‘छोटा भीम’ और ‘माइटी राजू’ जैसे बच्चों के शो के निर्माता ग्रीनगोल्ड एनीमेशन ने 39 वर्षीय अभिनेत्री को यह सम्मान प्रदान किया है।