Last Updated: Monday, April 16, 2012, 17:22
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य में दलितों के स्मारकों में खाली पड़ी जमीन पर अस्पताल और कालेज खुलवाने के प्रदेश सरकार के फैसले का कड़ा विरोध कर रही पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती को तल्ख चेतावनी देते हुए सोमवार को कहा कि अगर उन्होंने इस मुद्दे पर दलितों में उत्तेजना पैदा करने की कोशिश की तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।