Last Updated: Monday, January 20, 2014, 21:06
मार्स अपर्च्यूनिटी रोवर ने मंगल ग्रह पर एक अनोखे गोलाकार चट्टान का पता लगाया है और इस खोज से वैज्ञानिक अचंभित हैं। नासा के कैलिफोर्निया स्थित जेट प्रोपल्सन लैबोरेटरी ने बताया कि रोवर के कैमरे से ली गई तस्वीर से एक अनोखे गोलाकार चट्टान का पता चला है।