Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 12:20
मुंबई अहमदाबाद राजमार्ग पर बुधवार तड़के कुदे गांव के समीप एक लग्जरी बस डीजल के एक टैंकर से टकरा गई जिससे 8 लोगों की जल कर मौत हो गई और 14 घायल हो गए। यह लग्जरी बस पुणे से अहमदाबाद जा रही थी। पालघर तालुका में मनोर पुलिस थाना क्षेत्र में यह बस कुदे गांव में टैंकर से टकरा गई।