Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 19:35
मुंबई मेट्रो तीन साल की देरी के बाद आखिरकार रविवार से यहां वाणिज्यिक संचालन शुरू कर देगी। मेट्रो सेवा के शुरू होने से भागते जीवन वाले इस महानगर में लोगों को राहत मिलेगी जहां उपनगरीय रेल सेवा हर दिन 70 लाख लोगों के सफर का जरिया बनती है।