Last Updated: Friday, July 6, 2012, 11:43
बाक्सिंग चैम्पियन मुहम्मद अली को 2012 के लिबर्टी मेडल से सम्मानित किये जायेंगे। अली इंडेपेंडेंस माल पर नेशनल कांस्टीट्यूसन सेण्टर में 13 सितम्बर को इस पुरस्कार को ग्रहण करेंगे। मेयर मिशेल नुत्तेर और लिबर्टी मेडल के प्रायोजकों ने आज यह घोषणा की।