Last Updated: Friday, March 29, 2013, 18:40
स्थानीय मेदांता कैंसर संस्थान के डॉक्टरों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों की ‘पिनहोल’ सर्जरी का प्रयोग किया। प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती चरण के मरीजों के इलाज के लिए भारत में पहली दफा स्थायी ‘सीड इम्प्लान्ट सर्जरी’ यानी ‘पिनहोल’ सर्जरी इस्तेमाल में लायी गयी है।