मोबाइल मीडिया - Latest News on मोबाइल मीडिया | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

`मोबाइल विज्ञापन आकर्षित कर रहे हैं ग्राहकों को`

Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 15:03

मोबाइल इंटरनेट और ब्रांड से आनलॉइन जुड़ने का प्रमुख जरिया बनता जा रहा है। इन्मोबी द्वारा तैयार मोबाइल मीडिया खपत रपट के मुताबिक मोबाइल मीडिया की मांग लगातार बढ़ रही है और मोबाइल सिर्फ उपभोक्ताओं के संचार की जरूरत ही पूरी नहीं कर रहा है बल्कि एक प्रमुख जरिया है बनता जा रहा है जिसके माध्यम से वे इंटरनेट और विभिन्न ब्रांड से आनलाइन जुड़ते हैं।