Last Updated: Monday, May 27, 2013, 16:40
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन कहती हैं कि वह टीवी रिएलिटी कार्यक्रमों की मांग के अनुसार वक्त नहीं दे सकतीं। रवीना ने छोट पर्दे पर `चक दे बच्चे` में जज की भूमिका निभाई थी और `चलती का नाम गाड़ी` कार्यक्रम की प्रस्तोता रही थीं। वह टीवी पर इसी तरह के कार्यक्रम आगे भी करने की इच्छा रखती हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त समय नहीं है।