Last Updated: Saturday, March 8, 2014, 22:46
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 22 में से 13 विधायकों के पार्टी छोडने पर बिहार विधानसभा में उन्हें पृथक समूह के तौर मान्यता दिए जाने के बाद राजद नहीं छोड़ने का सदन को लिखित बयान देने वाले नौ विधायकों में शामिल राम लषण राम रमण ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर दिखे।