Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 06:55
नई दिल्ली: राज्यसभा में आज कई सदस्यों ने गैस रिसाव की शिकायत की जिसके बाद सदन की बैठक पहले 15 मिनट के लिए और फिर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन में प्रश्नकाल चल रहा था। करीब 11 बज कर 27 मिनट पर कांग्रेस के रामचंद्र खूंटिया ने शिकायत की कि कहीं गैस का रिसाव हो रहा है।
इसके बाद अन्य सदस्यों ने भी गैस रिसाव की शिकायत की। इस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सदन में मौजूद थे और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायण स्वामी एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
सभापति हामिद अंसारी ने सदस्यों से जानना चाहा कि क्या सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित किया जा सकता है।
सदस्यों की ओर से सकारात्मक जवाब मिलने के बाद उन्होंने सदन की बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। जब 11 बज कर 43 मिनट पर सदन की बैठक पुन: शुरू हुई तब पीठासीन अध्यक्ष पी जे कुरियन ने कोई कारण बताए बिना, बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)