Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 17:37
फिल्मकार किरण राव कहती हैं कि पटकथा लेखक का दृष्टिकोण निर्देशक या निर्माता से हमेशा अलग होता है और उसे अपने काम की मूल भावना को बचाए रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी `धोबी घाट` की पटकथा के लिए झगड़ा किया था।