Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 18:59
छोटे पर्दे पर जल्द ही कार्यक्रम `लाइव फ्राम स्पेस` शुरू होने वाला है। टीवी दर्शक अब घर बैठे किसी ग्रह पर सूर्यास्त और सूर्योदय, शहर की रौशनी, तारों की दुनिया, बिजली, तूफान के अद्भुत नजारे देख सकेंगे। टीवी पर आने वाला दो घंटे का यह विशेष कार्यक्रम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन द्वारा ली गई तस्वीरों के मार्फत दर्शकों तक पहुंचेगा।