Last Updated: Monday, April 29, 2013, 18:04
श्रीलंका क्रिकेट उत्तर और पूर्व में लिट्टे के बाहुल्य वाले रहे क्षेत्रों में प्रतिभा तलाश शुरू करेगा। अगले महीने दो दिन श्रीलंका क्रिकेट जाफना में अंडर 14 से अंडर 19 तक के आयुवर्ग में कोचिंग शिविर और प्रतिभा तलाश अभियान शुरू करेगा।