Last Updated: Thursday, February 27, 2014, 21:20
प्रख्यात न्यायविद फली एस नरीमन द्वारा लोकपाल खोज समिति का हिस्सा बनने से इनकार कर दिए जाने के बाद आज केंद्र सरकार ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक संस्था लोकपाल के अध्यक्ष एवं सदस्यों के चयन की खातिर खोज समिति गठित करने में सभी प्रक्रिया का पालन किया गया।