Last Updated: Friday, January 4, 2013, 15:53
चीन 2013 में विदेशी व्यापार बढ़ाने के लिए कई बाजार और कर सुधार करना चाहता है। समाचार पत्र चाइना डेली के मुताबिक चीन के एक सरकारी थिंक टैंक चीन सेंटर फॉर इंटरनेशनल इकनॉमिक एक्सचेंज के महासचिव वी जियांगुओ ने कहा कि प्रस्तावित सुधार चीन की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएगा।