Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 19:11
एक बड़े अग्निकांड में बेगमपेट के पुराने हवाई अड्डे की विमानशाला में खड़ा आंध्र प्रदेश सरकार का एक हेलीकाप्टर और पांच अन्य विमान क्षतिग्रस्त हो गये। यह हेलीकाप्टर मुख्यमंत्री द्वारा उपयोग के लिए था। सरकारी दमकल विभाग के सूत्रों ने कहा कि आग कल मध्यरात्रि में लगी और यह जल्द ही विमानशाला में फैल गई जिससे शेड ढह गया।