Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 16:28
बागबान, आजा नचले और वीर ज़ारा जैसी फिल्मों में विविध भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि उन्होंने कभी भी किसी एक ही छवि से बंधकर रहने की कोशिश नहीं की और हमेशा से विविधताओं वाले किरदार निभाएं हैं।