Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 21:23
लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी वोल्वो मार्च 2013 के अंत तक भारतीय बाजार में एक नयी कार पेश करेगी। वोल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक टॉमस एर्नबर्ग ने कहा कि फै्रकफर्ट में पेश की जा चुकी कार ‘वी40-क्रौस कंट्री’ अगले साल भारतीय बाजार में पहुंचेगी।