Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 14:19
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के निधन के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरालेस ने कहा है कि वह इस बात को लेकर `लगभग सुनिश्चित` हैं कि `साम्राज्य` ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज को जहर दे दिया था।