Last Updated: Monday, March 5, 2012, 11:10
भोपाल की आरटीआई एक्टविस्ट शहला मसूद हत्याकांड मामले में कानपुर से एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गये आरोपी इरफान को पूछताछ के लिये सीबीआई टीम ने सोमवार को कानपुर की जिला जेल सुपरिटेंडेंट को सीबीआई इंदौर कोर्ट का बी वारंट सौंप कर उसे भोपाल ले जाने की मांग की।