Last Updated: Monday, August 6, 2012, 17:39
केंद्र सरकार ने विस्कॉन्सिन में एक गुरुद्वारे में गोलीबारी को `स्तब्धकारी` और `निंदनीय` बताते हुए कहा है कि वह इस मामले में अमेरिकी प्रशासन के लगातार सम्पर्क में है। इस गोलीकांड में छह व्यक्तियों की मौत हो गई है।