Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 13:22
राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह यादव ने कहा है कि देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को किसी कानून या सजा के जरिये नहीं रोका जा सकता और समाज में जोर पकड़ रही इस बुराई की रोकथाम के लिये फिर से संयुक्त परिवारों की परम्परा डालनी होगी, ताकि बच्चे अपने बड़ों की सरपरस्ती में बुनियादी संस्कार लेकर अच्छे इंसान बनें।