Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 15:41
पाकिस्तान में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की जेल में हत्या करने के आरोप में मौत की सजा पाए दो कैदियों पर अभियोग लगाया गया है। अतिरिक्त जिला और सत्रीय न्यायाधीश ने कल कोट लखपतराय स्थित केंद्रीय जेल में सुनवाई की और दो कैदियों- आमिर सरफराज उर्फ तांबा और मुदस्सर बशीर के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय किए।