Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 22:52
ब्रम्हांड के रहस्यों को जानने की दिशा में बढ़ाए गए एक कदम के तहत यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन या सीईआरएन के वैज्ञानिकों ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने एक नया कण पाया है, जिसे वे ईश्वरीय कण (हिग्स बोसन) कह सकते हैं।