Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 19:37
पिछले 40 सालों में सिंगापुर के ‘लिटिल इंडिया’ में हुए सबसे भीषण दंगों की जांचके लिए गठित एक समिति सिफारिश की है कि सड़क पर हिंसक प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस को ‘लाठी’ का इस्तेमाल करना चाहिए।