Last Updated: Monday, March 10, 2014, 23:29
सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय की गिरफ्तारी के चलते देश की पहली सीप्लेन सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत टल गई है। यह सेवा सहारा ग्रुप की आवासीय परियोजना अंबे वैली सिटी से शुरू होनी थी और सहारा समूह ने इसकी परिचालक मेहएयर से इसकी शुरुआत टालने का आग्रह किया था।