Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 10:54
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी रहने के बीच पाकिस्तान ने बुधवार को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उप उच्चायुक्त गोपाल बागले को तलब कर नियंत्रण रेखा पर भारतीय गोलीबारी में अपनी सेना के कैप्टन के मारे जाने पर `कड़ा प्रतिरोध` जताया। भारत ने कहा है कि उसने पाकिस्तान की गोलीबारी का `माकूल जवाब` दिया है।