Last Updated: Monday, November 26, 2012, 10:19
सेबेस्टियन वेटल ने तीसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। लगातार तीन बार विश्व चैंपियन बनने वाले वह सबसे कम उम्र के फार्मूला वन चालक हैं। रेड बुल के चालक वेटल ब्राजीली ग्रां प्री में छठे स्थान पर रहे जबकि मैक्लारेन के जेंसन बटन ने यह प्रतियोगिता जीत ली।