सेवानिवृत्‍त कर्मचारी - Latest News on सेवानिवृत्‍त कर्मचारी | Read Breaking News in Hindi on zeenews.com

ज़ी हेल्पलाइन की बदौलत पेंशन हुई चालू

Last Updated: Monday, February 10, 2014, 20:00

सांगली की ऊषा शिरगुप्पे (70), सांगली बैंक लिमिटेड में कैशियर क्लर्क 32 साल की नौकरी कर 2002 में रिटायर हो गयीं। सांगली बैंक इंडियन नेशनल बैंक एसोसिएशन का सदस्य था, जहां 1995 में कर्मचारी पेंशन योजना लागू हुई थी। रिटायरमेंट के बाद ऊषा को सभी बक़ाया मिल गया।