Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 18:04
वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों और निवेशकों की भारी लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 755 रुपये की तेजी के साथ चार माह में पहली बार 29000 रुपये के स्तर को पार कर 29,200 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे। वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढने से चांदी के भाव 915 रुपये के उछाल के साथ 42,260 रूपये प्रति किलो हो गये।