Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 09:48
अपनी छोटी कार नैनो की बिक्री में भारी गिरावट के बीच टाटा मोटर्स ने अब इसे बजट कार के बजाय ‘एक स्मार्ट सिटी कार’ के रूप में नए सिरे से पेश करने का फैसला किया है। कंपनी की योजना नैनो में अतिरिक्त फीचर्स मसलन पावर स्टीयरिंग जोड़ने के अलावा इसका सीएनजी संस्करण पेश करने की भी है।