Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 20:08
स्मार्टफोन की भारी मांग से बीते वित्त वर्ष में देश का मोबाइल हैंडसेट बाजार 14.7 प्रतिशत के इजाफे से 35,946 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वॉइस एंड डेटा के एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले साल यानी 2011-12 में हैंडसेट बाजार 31,330 करोड़ रुपये का रहा था।