Last Updated: Monday, January 14, 2013, 16:39
गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में बेन अफलेक के निर्देशन में बंधक प्रकरण पर बनी ‘आर्गो’ ने जहां ‘बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा’ अवार्ड जीता वहीं स्टीवन स्पीलबर्ग की ‘लिंकन’ के लिए डेनियल डे लेविस ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किए गए।