लंदन : बीजिंग में आठ स्वर्ण पदक की ऐतिहासिक उपलब्धि के चार साल बाद दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स अपने अंतिम ओलंपिक अभियान के लिए पूरी तरह तैयार दिखे।
इस अमेरिकी स्टार ने कहा कि यह उनका चौथा और अंतिम ओलंपिक होगा। लेकिन लंदन एक्वाटिक सेंटर में शनिवार को शुरू होने वाली प्रतियोगिताओं से पहले फेल्प्स पीछे मुड़कर नहीं देख रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं अधिक आश्वस्त हूं। पानी में मेरे स्ट्रोक मेरे स्ट्रोकों की तरह लग रहे हैं।’ फेल्प्स बीजिंग की अपनी उपलब्धि को दोहराने का प्रयास नहीं करेंगे लेकिन फिर भी कुछ उपलब्धियां उनकी नजरों में है जिसमें सोवियत संघ की जिम्नास्ट लारिसा लैटीनीना के कैरियर के 18 ओलंपिक पदकों के रिकार्ड को तोड़ना भी शामिल है। फेल्प्स ने अब तक 14 स्वर्ण सहित कुल 16 ओलंपिक पदक जीते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 13:41
|