नई दिल्ली : सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक खेलों में रजत पदक के साथ लगातार दो ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रचा लेकिन उनके पिता ने कहा कि अगर उनके बेटे के साथ अभ्यास के लिए अच्छे सहयोगी होते तो वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकता था।
सुशील के पिता दीवान सिंह ने कहा, उसके पास अभ्यास के लिए ऐसे लोग नहीं थे जो उसके स्तर के थे। यह निराशाजनक है कि वह ओलंपिक स्वर्ण पदक नहीं जीत सका लेकिन इसके बावजूद उसकी उपलब्धि एतिहासिक है। मुझे लगता है कि विश्व स्तरी ट्रेनिंग की कमी के कारण उसने मौका खो दिया। मुझे उससे स्वर्ण पदक की उम्मीद थी। बीजिंग खेलों के कांस्य पदक विजेता सुशील को फाइनल में जापान के तात्सुहीरो योनेमित्सु के हाथों 1- 3 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
सुशील की भविष्य की योजना के बारे में पूछने पर उनके पिता ने कहा, यह उस पर निर्भर करता है कि वह जारी रखना चाहता है या नहीं। हम उसे कुछ नहीं कहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 23:57
|