london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

अजीबोगरीब नियम से मिला भारत को तैराकी में टिकट

Sunday, July 8, 2012, 15:00
Comments 0  
अजीबोगरीब नियम से मिला भारत को तैराकी में टिकटनई दिल्ली : भारत को तैराकी में ओलंपिक टिकट मिला है और वैश्विक संस्था फिना ने हैरान करते हुए 1500 मीटर पुरुष फ्री स्टाइल के लिए कर्नाटक के तैराक गगन एपी उलालमठ को चुना है। गगन को ‘यूनिवर्सेलिटी’ कोटा के तहत ओलंपिक में जगह मिली है जिससे भारत के जाने माने तैराक वीरधवल खाड़े (100 मीटर फ्रीस्टाइल), संदीप सेजवाल (100 मीटर और 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक), आरोन डिसूजा (200 मीटर फ्री स्टाइल) और सौरभ सांग्वेकर (1500 मीटर फ्रीस्टाइल) का ओलंपिक सपना टूट गया है।

भारतीय तैराकी महासंघ के महासचिव वीरेंद्र नानावती ने बताया कि यह फिना का विशेषाधिकार है कि
वह किसी ऐसे देश से तैराक चुने जिसका कोई तैराक ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले रहा है। नानावती ने कहा, ‘हमारे चार तैराकों ने ओएसटी हासिल किया था। लेकिन ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय हासिल करने वालों को ओलंपिक में सीधा प्रवेश मिल जाता है। ओएसटी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से कुछ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करते हैं और फिना इनका चयन क्वालीफिकेशन प्रतिक्रिया के अंत में करता है।’

नानावती ने कहा, ‘वीरधवल, संदीप, आरोन और सांग्वेकर ओएसटी में क्वालीफाई हुए तैराकों में शामिल नहीं किया गया। इसलिए हमने फिना से आग्रह किया कि ओलंपिक में भारत को बिना प्रतिनिधित्व के नहीं रहना चाहिए और कल रात मुझे फिना से पत्र मिला कि गगन को यूनिवर्सेलिटी कोटा के तहत पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में चुना गया है।’ यूनिवर्सेलिटी कोटा के तहत विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना जरूरी है और गगन ने पिछले साल जुलाई में शंघाई में हुई इस प्रतियोगिता की 800 मीटर स्पर्धा में शिरकत की थी और आठ मिनट 21-23 सेकेंड का समय लिया था।

नानावती ने कहा कि अब किसी भारतीय को कोई स्थान नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘गगन ने विश्व चैम्पियनशिप में 800 मीटर में हिस्सा लिया था लेकिन ओलंपिक में उसे 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में जगह मिली है। तैराक और स्पर्धा को चुनना फिना का विशेषाधिकार है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 15:00

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img