लंदन : कैमरून के सात ओलंपिक खिलाड़ी अपने आधिकारिक आवास से गायब हो गए हैं और ब्रिटेन में राजनीतिक संरक्षण मांग सकते हैं। टीम कैमरून के मिशन प्रमुख डेविड ओजोंग ने बताया कि सातों के पास नवंबर तक ब्रिटेन में रहने का वैध वीजा है।
उन्होंने बताया कि पांच मुक्केबाज, एक तैराक और एक फुटबॉलर खेलगांव से पिछले सप्ताह से गायब है और वापस नहीं लौटा है। उन्होंने कहा कि कैमरून के ओलंपिक दल में 59 लोग थे जिनमें से 28 लौट चुके हैं जबकि 24 लंदन में हैं और सात गायब हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 12:58
|